24 फरवरी साल 2018 का वो काला दिन जब बॉलीवुड की चांदनी के दुनिया छोड़ते ही इंडस्ट्रीज में मातम छ गया था. पर आज भी वह हमारे दिलों में जिंदा हैं. कोई कहता हैं की, श्रीदेवी की की हत्या की गई हैं तो कुछ रिपोर्ट में कहा गया हैं की, शराब के नशे में होटल रूम के बाथटब में गिर जाने की वजह से उनका निधन हो गया था. लेकिन उनके मौत के बाद बहुत काम लोगों को उनका ऊनि मौत का घटनाक्रम पता नहीं हैं. सबसे पहले आपको बता दे की, 20 फरवरी केदिन श्रीदेवी के भतीजे मोहित मारवाह की दुबई में शादी थी. जिसे अटेंड करने वह अपने पुरे सह परिवार साथ दुबई गई थी. जिसके एक दिन बाद शादी ख़तम होने के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई 21 जनवरी के दिन लौट आया था.
पर उस समय से लेकर 48 घंटों तक श्रीदेवी अकेली दुबई की उस होटल में रही थी. दरशल शादी ख़तम होने के बाद वह मुंबई नहीं आ पाई थी. जो वहां किसी एग्जीबिशन के लिए दुबई के उसी होटल में ही रुकी थी. जिसके बाद 24 फरवरी केदिन दोबारा बोनी पत्नी को मिलने दुबई गए थे.
जहां से होटल के स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तब दुबई पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोसित कर दिया. जिसे बाद 11 बजे मुंबई में इस बात खबर मिल गई की. चांदनी अब दुनिया में नहीं रही.
रात के 1 बजे इंडिया के कई न्यूज़ चैनल पर श्रीदेवी की मौत खबर ब्रेकिंग न्यूज़ बन गई थी. सुबह होते होते भारत के हर कोने में और उनके करोड़ों चाहने वालों इस खबर ने पूरी तरह से हैरान कर दिया था.
Post A Comment:
0 comments: