24 फरवरी साल 2018 का वो बुरा दिन जिसने बॉलीवुड की चांदनी को हमसे छीन लिया था. जो आज भले ही हमारे बीच ना रही हो पर आज भी उनकी यादें हमारे दिलों में जिंदा हैं. आज हम आपको श्रीदेवी की जिंदगी की ऐसी 6 गलतियां बताते हैं जो उन्हें किसी और मुकाम पर पहुंचा सकती थीं.
1 . हॉलीवुड का ऑफर ठुकराना
हॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने उन्हें 'जुरासिक पार्क' में एक खास किरदार ऑफर किया था. पर श्रीदेवी ने यह बताकर इस ऑफर को ठुकरा दिया की उन्हें हॉलीवुड में नहीं जाना हैं.
2 . शाहरुख़ की बाज़ीगर को ठुकराना
शाहरुख़ खान की सबसे सुपरहिट फिल्म बाजीगर में उन्हें डबल रोल करने का बड़ा मौका मिला था. पर इस फिल्म में काम करने से बिना कोई वजह उन्होंने मना कर दिया था. जिस फिल्म ने शिल्पा और काजोल को रातोरात सुपरस्टार बना दिया था.
3 . शाहरुख़ की डर को ठुकराना
श्रीदेवी ने दोबारा शाहरुख़ खान की फिल्म डर में काम करने का बड़ा मौका छोड़ दिया था. तब उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था की, फिल्म में काम करने जैसे हैं क्या. जिस फिल्म ने जूही चावला का करियर सवार दिया था.
4 . अमिताभ के साथ काम करने से मना
वैसे तो उन्होंने बिग बी के साथ सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह में काम किया था. पर उनोने फिल्म बाग़बान में हेमा के किरदार में उनके साथ काम करने से मना कर दिया था.
5 . फिल्म मोहब्बतें का ऑफर ठुकराना
शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म मोहब्बतें में श्रीदेवी को बिग बी के अपोजिट काम करना था. पर श्रीदेवी के ना कहते ही फिल्म में अमिताभ के अपोजिट वाले किरदार कोकणसल कर दिया गया था.
6 . देवर की फिल्म में काम करने से मना
वैसे तो श्रीदेवी ने अपने देवर और अभिनेता अनिल कपूरके साथ मिस्टर इंडिया और दूसरी कई फिल्मो में काम किया. हालांकि अनिल की सुपरहिट फिल्म बेटा मेंउन्होंने उनके साथ काम करना पसंद नहीं था. जिसके बाद श्रीदेवी ने कभी उनके साथ काम नहीं किया.
Post A Comment:
0 comments: