24 फरवरी साल 2018 का वो काला दिन जिसने बॉलीवुड की चांदनी यानि की श्रीदेवी के लिए बहुत बुरा दिन साबित हुआ। क्यूंकि उस दिन ही दुबई से खबर आई थी की, वहां की होटल के रूम में पानी से भरे टब में डूब जाने की वजह से उनका निधन हो गया था। जिनका 13 अगस्त के दिन जन्म दिन हैं। अचानक श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड समेत पूरा भारत में मातम फ़ैल गया था। ऐसे में आज हम आपको मरने से पहले उनकी अधूरी रह गई 4 ख्वाहिशों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. श्रीदेवी का सपना था की, वह उनकी बेटी को अपनी तरफ सफल होते हुए देखे। जिस तरह एक्टिंग की दुनिया में उन्हें नाम मिला वैसा नाम उनकी बेटी को मिलते हुए देखे। लेकिन अफ़सोस श्रीदेवी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म देखने से पहले ही सी दुनिया को अलविदा कह गई।
2. श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वल में वह काम करना चाहती थी। जिस फिल्म को वह खुद बनाना चाहती थी। जो उनकी अधूरी इच्छा शायद उनके पति बोनी कपूर बेटी जाह्नवी को लेकर पूरा करे तो श्रीदेवी बेहद खुश होगी।
3. श्रीदेवी ने लास्ट बार शाहरुख़ हाँ की फिल्म जीरो में काम किया था। पर यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनका निधन हो गया जो जाते जाते अपनी अंतिम फिल्म भी देख नहीं पाई।
4. कहा जाता था की, श्रीदेवी एक पति बोनी ने श्रीदेवी की निजी जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने वाले थे। जिस फिल्म में खुद श्रीदेवी अपनी आवाज देने वाली थी। पर ये फिल्म बनने से पहले उनका देहांत हो गया औरत उनकी यह अधूरी ख्वाहिश भी रह गई।
Post A Comment:
0 comments: