रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' को रिलीज हुए आज 8 दिन हो चुके हैं और अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है । 2019 में अक्षय कुमार ने चार सुपरहिट फिल्में दी केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और अब गुड न्यूज़ । कॉमेडी के बादशाह अक्षय कुमार ने इस फिल्म में भी अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है । इस फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है और जल्द ही दबंग 3 को भी पीछे छोड़ सकती है ।
बात की जाए कलेक्शन की तो पहले दिन गुड न्यूज़ ने 17.56 करोड़ का कलेक्शन किया तो वही रिलीज के सातवे दिन बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 10.30 करोड़ कमा ली है लेकिन आठवें दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट नजर आने वाली है और करीब आठ करोड़ के आसपास कलेक्शन हो सकता है । इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 135.3 करोड़ का कारोबार कर लिया है जो कि वाकई में काबिले तारीफ
देखने वाली बात यह होगी कि दबंग 3 के सामने गुड न्यूज़ ऐसा ही जलवा बरकरार रखती है या नहीं । फिल्म में अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांज की कॉमेडी आपका दिल जीत लेगी तो वही कियारा आडवाणी के देसी अवतार की भी लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं ।
डिस्क्लेमर: बॉक्स ऑफिस डेटा को विभिन्न स्रोतों से और हमारे अपने शोध द्वारा संकलित किया गया है। ये डेटा अनुमानित हो सकते हैं और topbollywood डेटा की प्रामाणिकता के बारे में कोई दावा नहीं करता है।
Post A Comment:
0 comments: