जैसा कि आप सभी जानते ही हैं दबंग 3 फिल्म के रिलीज हुए आज 13 दिन हो चुके हैं। नए साल के मौके पर दबंग 3 फिल्म देखने के लिए सुबह के शो से ही सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइन लगी है। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दबंग फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है जो कि एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सुदीप, साईं मांजरेकर, अरबाज खान और माही गिल लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
Dabangg 3 13 Day Box Office Collection
बता दें कि दबंग 3 लगभग 105 करोड़ के बजट में बनी है वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह सलमान खान की 2010 से 2019 तक लगातार 15 '100 करोड़ी' फिल्म साबित हुई। सलमान खान और प्रभु देवा ने एक साथ 2009 की वांटेड फिल्म में भी काम कर चुके हैं जिसमें सलमान खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में ही नजर आए थे। बता दें कि पिछले दो दबंग बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके ब्लॉकबस्टर रही है हालांकि इस फिल्म की कमाई में थोड़ी बहुत दिक्कत आ रही है क्योंकि हाल ही में अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जो दबंग 3 को कांटे की टक्कर दे रही है।
कुंग फू का लोहा मनवाने वाले 5 सितारे, NO.1 ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था अभ्यास
बात करें फिल्म की कहानी की तो दबंग 3 की कहानी मैं चुलबुल पांडे (सलमान खान) के अतीत को दिखाया गया है जिसमें चुलबुल पांडे खुशी (साईं मांजरेकर) से मिलते हैं और उनसे प्यार करते हैं। हालांकि उनकी लव स्टोरी के बीच बाली सिंह (सुदीप) की एंट्री होती है जो जो कि बाली सिंह भी खुशी से प्यार करते हैं। फिर चुलबुल पांडे और बाली सिंह में जबरदस्त दुश्मनी शुरू होती है और बाली सिंह खुशी के सारे परिवार को खत्म कर देता है। फिर चुलबुल पांडे एक दबंग कैसे बनते हैं यह आप इस फिल्म की कहानी में देख सकते हैं।
मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट का खिताब जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये 4 अभिनेता, आप भी जानिए
फिल्म ने पहले ही दिन 24 करोड़ 50 लाख से धाकड़ ओपनिंग की थी और इसी तरह पहले हफ्ते में 126 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई कर ली थी। वहीं बात करें इस फिल्म ने 12 दिनों में 142 करोड़ 30 लाख की कमाई कर ली है। अब बात करते हैं फिल्म की 13 वें दिन की कमाई के बारे में तो 13 वें दिन भी इस फिल्म ने अपनी दहाड़ जारी रखी है और 3 करोड़ की शानदार कमाई कर पाई है।
Post A Comment:
0 comments: