Dabangg 3 Day 14 Box Office Collection
सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की दबंग फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट दबंग 3 के बारे में जिसे प्रभु देवा के निर्देशन में बनाया गया है। यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है। फैंस इस फिल्म को पहले ही दिन से काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है। फिल्म के रिलीज हुए आज 14 दिन हो चुके हैं वहीं फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर, सुदीप, अरबाज खान और माही गिल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म ने पहले ही दिन 24 करोड़ 50 लाख से ओपनिंग की जो कि काफी शानदार ओपनिंग रही और इसी तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में 126 करोड़ 55 लाख कमा लिए थे। वहीं फिल्म की 13 दिनों की टोटल कमाई 145 करोड़ 85 लाख रुपए रही वहीं 14 वें दिन इस फिल्म को मॉर्निंग शो में 7 ऑक्युपेंसी रेट देखने को मिली वहीं दोपहर के शो में ऑक्युपेंसी बढ़कर 15 प्रतिशत देखने को मिली है। जिससे यह फिल्म 14 वें दिन 1 करोड़ की कमाई कर पाई है।
Good Newwz Day 7 Box Office Collection
वहीं बात करते हैं अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ के बारे में जिसके रिलीज हुए आज 7 दिन हो चुके हैं। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को राज मेहता के निर्देशन में बनाया गया है वहीं फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और कैप ऑफ फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी के तहत निर्मित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म कॉमेडी और रोमांटिक से भरपूर है।
इस फिल्म ने पहले ही दिन 17 करोड़ 56 लाख से ओपनिंग की जो कि काफी बढ़िया शुरुआत रही वहीं फिल्म ने पहले वीकेंड में 64 करोड़ 99 लाख कमा लिए थे और इसी तरह फिल्म ने 6 दिनों में 117 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई कर ली थी। बात करें फिल्म की 7 वें दिन की कलेक्शन के बारे में तो सातवें दिन भी इस फिल्म को मॉर्निंग शो में 12 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी देखने को मिली वहीं यही ऑक्युपेंसी शाम के शो में बढ़कर 26 प्रतिशत देखने को मिली है। जिससे यह फिल्म सातवें दिन 10 करोड़ की कमाई कर पाई हैं।
Hello sir good newwz my favourite movie and very good movie love akki sir
ReplyDelete